नई दिल्ली: दुुनिया की सबसे 'वजनी महिला' ईमान को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियों में ईमान की बहन शाईमा ने कहा है कि ईमान की हालत नाजुक है और जब से वह मुंबई आई है, उसे कई बार दौरा पड़ चुका है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक ईमान की बहन शाईमा सलीम ने सर्जन मुजफ्फल लकड़वाला और हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


उन्होंने डॉक्टर्स को झूठा करार देते हुए दावा किया है कि ईमान की ब्रेन एक्टिविटी को खत्म करने के लिए बहुत अधिक दवा दी जा रही है.


सैफी हॉस्पिटल का कहना है कि यह ईमान के परिवार वालों की चाल है और वह डिस्चार्ज होने में देरी करना चाहते हैं, क्योंंकि इजिप्ट में कोई भी मुफ्त इलाज के लिए तैयार नहीं है. हॉस्पिटल का कहना है कि उन्होंने ईमान के इलाज में अब तक दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं और कुछ पैसे डोनेशन (चंदा) के जरिए हासिल किए हैं. हाल ही में हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ईमान टीवी देख रही थीं. लेकिन शाईमा के आरोपों ने सबको चौंका कर रख दिया है.


शाईमा ने कहा, ''डॉक्टर मुजफ्फल ने हमसे धोखा किया है. उन्होंने कहा था कि हम उसका इलाज करेंगे और वह ठीक हो जाएगी. ईमान बर्बाद हो चुकी है, उसका इलाज इसलिए किया गया ताकि लोगों को यह दिखाया जा सके कि उसने कुछ वजन कम कर लिया है.''


शाईमा के आरोपो को खारिज करते हुए डॉक्टर लकड़वाला ने कहा कि यह सही नहीं है, ईमान का वजन अब 171 किलो के आसपास है. आपको बता दें कि ईमान 11 फरवरी को इलाज के लिए मुंबई पहुंची थी. ईमान को एक स्पेशल प्लेन के जरिए मुबई लाया गया था.