Doctors Strike : उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह के आश्वासन के बाद हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को हड़ताल खत्म कर दी. मेयर ने बताया कि डॉक्टरों से सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. नगर निगम की तरफ से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.


डॉक्टरों के साथ मीटिंग के दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगीराम जैन और नगर आयुक्त संजय गोयल भी मौजूद थे. मेयर ने कहा कि डॉक्टरों से जुड़े सभी मुद्दों की जानकारी है. जल्द ही सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाएगा. सभी डॉक्टर कल से अपने काम पर लौट रहे हैं. 3 महीने से सैलरी नहीं मिलने की वजह से 22 नवंबर से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. इसकी वजह से अस्पताल में अव्यवस्था फैल गई थी. ओपीडी का काम भी बाधित हुआ था. मरीजों को इससे दिक्कत हो रही थी.


पिछले साल भी हुई थी हड़ताल 


NDMC के इस हॉस्पिटल में हर साल इस तरह की परेशानी आती है. पिछले साल भी सैलरी रुकने पर डॉक्टरों ने हड़ताल की थी. आश्वासन के बावजूद एक बार फिर अस्पताल प्रशासन और NDMC  की तरफ से लापरवाही की गई. हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना था कि पिछली बार भी आश्वासन दिया पर हमारी एक भी मांग पूरी नहीं की. लिखित में दिया था कि सैलरी पास करेंगे. फिर भी सैलरी रोकने लगे. 7वें वेतन आयोग का एरियर भी अभी नहीं दिया. हालांकि हड़ताल के दौरान अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं चालू थीं.


रेजिडेंट डॉक्टरों के बाद नर्सों ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी थी. इसकी वजह से वॉर्डों में भी दिक्कत शुरू हो गई थी. कुछ स्थायी और वरिष्ठ डॉक्टरों की मदद से इमरजेंसी और ओपीडी में हालात संभालने की कोशिश हो रही थी, लेकिन फिर भी स्थिति खराब थी. वॉर्डों में नर्सों के न आने से भर्ती मरीजों को भी दिक्कत होने लगी थी.


ये भी पढ़ें


Bihar News: खाद की कालाबाजारी से नाराज किसानों ने सड़क जाम कर किया हंगामा, कहा- गेहूं की बोआई हो रही प्रभावित


UP Election 2022: जेवर एयरपोर्ट की वायरल तस्वीर पर प्रियंका गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- इनका काम सिर्फ झूठा प्रचार करना है