Doctor Remove Fungal Ball: भारत के डॉक्टरों (Doctors) ने एक बार फिर से एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. डॉक्टरों की एक टीम ने जटिल सर्जरी (Complex Surgery) कर दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग के हृदय के वॉल्व से “छह सेंटीमीटर लंबी फंगल बॉल (Fungal Ball)” निकालने में कामयाबी हासिल की है. इस बात की जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी.


हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज सुरेश चंद्र ने मीडिया को बताया कि 2021 में वह कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने एतिहातन खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था. मरीज सुरेश चंद्र ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के कुछ महीनों बाद उन्हें अकसर कफ और तेज बुखार की शिकायत रहने लगी.


उन्होंने इसके लिए कई डॉक्टरों से संपर्क भी किया. सभी डॉक्टरों को उस समय ऐसा लगा कि ये कोरोना संक्रमण के बाद होने वाले सामान्य लक्षण हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले उनकी महाधमनी (एओर्टिक) का वॉल्व बदला जा चुका था.


डॉक्टरों की टीम ने की सफल सर्जरी


मरीज सुरेश चंद्र की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगी. जिसके बाद उन्होंने फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों बीमारी को लेकर संपर्क किया. जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच में सामने आया कि यह एक प्रकार का दुर्लभ फंगल संक्रमण ‘इंफेक्टिव इंडोकार्डिटिस' है. बीमारी के लक्षण का पता लगने के बाद अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी के बाद मरीज के हृदय के वॉल्व से छह सेंटीमीटर लंबी ‘फंगल बॉल' निकालने में कामयाबी हासिल की.  


ऑपरेशन के बाद 45 दिनों तक दी गई एंटी फंगल दवा


अधिकारियों ने बताया कि, यह एक बेहद ही दुर्लभ मामला है जो कई बार हृदय का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों में पाया जाता है और ऐसे मामलों में मरीज के बचने की संभावना 50 प्रतिशत ही रहती है.' अधिकारियों ने बताया कि ये ऑपरेशन कुछ महीने पहले किया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में मरीज को 45 दिनों तक नसों के जरिये एंटी फंगल दवा दी गई. इस दौरान मरीज की हालत को स्थिर किया गया और अब वह पूरी तरह से ठीक हैं.


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट का हुआ विस्तार, जानें किसे मिल सकता है कौन सा विभाग?


22 साल में आज 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम, फिर चाचा-भतीजे की सरकार