नई दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने 7.4 किलो की किडनी मरीज के शरीर से निकालने में सफलता पाई है. दो घंटे तक चले ऑपरेशन में 45 सेंटीमीटर लंबे अंग को काटकर निकाला गया. 56 वर्षीय मरीज ‘ऑटोसोमल डोमिनेंट पोलिसिस्टिक’ नामक बीमारी से पीड़ित था. माना ये जा रहा है कि अबतक का सबसे ज्यादा वजनी किडनी को ऑपरेशन कर निकाला गया है. क्योंकि आम तौर पर एक किडनी का वजन 120-150 ग्राम होता है.
किडनी के बढ़े हुए आकार ने डॉक्टरों को भी चौंकाया
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉक्टर सचिन कठूरिया का कहना है कि आम तौर पर डॉक्टर अंग को नहीं निकालते हैं. मगर ये उस वक्त करते हैं जब इंफेक्शन और अंदरूनी खून बहने की आशंका बढ़ जाती है. और यही मरीज के साथ हो रहा था. किडनी का आकार बढ़कर मरीज के आधे पेट तक फैल गया था. संक्रमण के कारण एंटीबॉयटिक्स का उस पर असर नहीं हो रहा था. इसके अलावा सांस लेने में मरीज को दिक्कत हो रही थी. इसलिए किडनी बदलने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. क्योंकि ‘ऑटोसोमल डोमिनेंट पोलिसिस्टिक’ पूरे अंग में अल्सर बढ़ाने का कारण बनता है. डॉ कठूरिया ने बताया की मरीज का स्वास्थ्य अब ठीक है. और डायलिसिस पर किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी में है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक का सबसे बड़ा 4.25 किलो का किडनी था. जिसे 2017 में दुबई में ऑपरेशन कर बदला गया. डॉ कठूरिया कहते हैं,"अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है कि हमारे कार्य को गिनीज बुक के लिए दिया जाए या नहीं." डॉ कठूरिया आगे कहते हैं कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर बड़ी किडनी के बारे में सोच रहे थे मगर इसके आकार ने हम सभी को चौंका दिया. उनका कहना है कि मरीज की दूसरी किडनी तो अभी और बड़ी है.