Hyderabad: हैदराबाद के अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल (Aware Gleneagles Global Hospital) में भर्ती एक मरीज की किडनी से 206 पथरियां (स्टोन) निकाली गईं. मरीज को छह महीने से अधिक समय तक बाईं कमर में तेज दर्द होता रहा, जो गर्मियों में बढ़ते तापमान के कारण और बढ़ गया. जिसके बाद नलगोंडा के रहने वाले वीरमल्ला रामलक्ष्मैया ने 22 अप्रैल को अवेयर ग्लेनीगल्स ग्लोबल हॉस्पिटल से संपर्क किया. डॉक्टरों ने कीहोल सर्जरी के जरिए किडनी से पत्थरों को हटाया. वीरमल्ला रामलक्ष्मैया एक स्थानीय डॉक्टर से दवाई ले रहे थे जिससे उन्हें कुछ समय के लिए दर्द से राहत मिल जाती थी.


हालांकि, दर्द उनकी दिनचर्या को प्रभावित करता रहा और वह अपने दैनिक कामों को भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे. हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने कहा, "शुरुआती जांच और अल्ट्रासाउंड स्कैन में कई बाएं गुर्दे के कैलीकुली (बाईं ओर गुर्दे की पथरी) की मौजूदगी का पता चला और सीटी केयूबी स्कैन से इसकी पुष्टि हुई." 


कीहोल सर्जरी कर 206 स्टोन निकाले
डॉक्टर ने कहा कि मरीज की काउंसलिंग की गई और उन्हें एक घंटे तक चलने वाली कीहोल सर्जरी के लिए तैयार किया गया. सर्जरी के दौरान सभी 206 पत्थरों को हटा दिया गया. सर्जरी के बाद रोगी अच्छी तरह से ठीक हो गया और दूसरे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सर्जरी करने में डॉ. नवीन कुमार को डॉ. वेणु मन्ने, सलाहकार यूरोलॉजिस्ट, डॉ. मोहन, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, और नर्सिंग व सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों का साथ मिला. 


पानी की कमी से बन सकती है पथरी
डॉक्टरों ने कहा कि गर्मियों में ज्यादा तापमान में कई लोग शरीर में पानी की कमी से पीड़ित रहते हैं. इस कारण गुर्दे में पथरी बन सकती है. डॉक्टरों ने सलाह दी कि लोगों को हाइड्रेटेड रहने के लिए ज्यादा पानी और हो सके तो अधिक नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. साथ ही लोग तेज धूप में यात्रा करने से बचें या कम यात्रा करें और सोडा-आधारित पेय का सेवन न करें. 


ये भी पढ़ें-


India-China LAC: पैंगोंग झील के पास बना रहे पुल पर भारत ने चीन को दिया करारा जवाब, कहा- इसे हम अधिकृत क्षेत्र मानते हैं 


Taliban Regime: तालिबान का नया फरमान- TV पर महिला प्रेजेंटर्स को प्रोग्राम पेश करते समय ढंकना होगा चेहरा