चंडीगढ़: हरियाणा में डॉक्टरों के बिना अनुमति के लंबी छुट्टी पर चले जाने के मुद्दे को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टर्स से बिना देर किये सेवा वापस आने पर या फिर इस्तीफा देने को कहा है.



विज ने चेतावनी दी कि आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा. उन्होंने यहां एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा कि अगर दोषी डॉक्टरों को हटाया गया तो नये सिरे से भर्ती की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है जो कि बिना अनुमति के लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. विज ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर असर नहीं पड़ने देगी.