बीजिंगः बीते शुक्रवार को कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, निबंधकार, नाटककार और चित्रकार रहे रवींद्रनाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि थी. उनकी पुण्यतिथि पर उनके जीवन की उपलब्धियों के बारे में हर जगह बात हो रही है. और हो भी क्यों न क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर का पूरा ही जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है. चीन स्थित भारतीय दूतावास में रवींद्रनाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि मनायी गई.


पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री


रवींद्रनाथ टैगोर की 79वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भारतीय दूतावास के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. जिसमें चीन के लिए टैगोर की आत्मीयता झलक रही थी. इस डॉक्यूमेंट्री को भारत और चीन से टैगोर के प्रंशसकों के योगदान के साथ भारतीय दूतावास ने बनाया था.


चीनी नर्तकी ने किया भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम


इस डॉक्यूमेंट्री के बाद भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम का प्रदर्शन हुआ जिसे जानी-मानी चीनी नर्तकी चिंग शानशान ने अपने शिष्यों के साथ किया. इस नृत्य के साथ रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी गई. इस खास पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चीनी लोग भारतीय दूतावास में उपस्थित हुए, और रवींद्रनाथ टैगोर को स्मरण किया.


भारत के प्रसिद्ध लेखक और कवि रवींद्रनाथ टैगोर को चीन में हमेशा याद किया जाता है. उनका व्यक्तित्व ऐसा भव्य और आकर्षक था कि किसी को भी आकर्षित कर ले. रवींद्रनाथ टैगोर वाकई अपनी प्रतिभा में बेजोड़ थे.


इसे भी देखेंः


मणिपुर में BJP सरकार का संकट टला, CM बीरेन सिंह ने फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत हासिल किया


राजस्थान संकट: पहली बार कैमरे पर बोले सचिन पायलट- 'पद का लालच नहीं, सैद्धांतिक मुद्दा राहुल गांधी के सामने उठाया'