(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या हरियाणा कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है ?
हाल ही में कांग्रेस ने हरियाणा कांग्रेस की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को दी है. अध्यक्ष पद संभालते ही उन्होंने कोषाध्यक्ष को हटाया और नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है.
हरियाणा: हरियाणा के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस ने फैसला किया है कि जो भी कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन देगा उसे दो से लेकर पांच हज़ार रुपए तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा कराने होंगे. इसमें जनरल कैटेगरी के लोगों को 5 हज़ार रुपए और एससी/एसटी और महिलाओं को दो हज़ार रूपए देने होंगे. इसके साथ ही जो लोग आवेदन देंगे उन्हें 345 रुपए का फ़ॉर्म भी खरीदना होगा. हाल ही में कांग्रेस ने हरियाणा कांग्रेस की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को दी थी. अध्यक्ष पद संभालते ही कुमारी शैलजा ने कोषाध्यक्ष को हटाया और नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इससे पहले 2004 से लेकर और 2014 तक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही है इस दौरान कभी आवेदन करने वाले नेताओं से पार्टी ने पैसे नहीं लिए, लेकिन जब 2004 में हरियाणा में कांग्रेस चुनाव लड़ने जा रही थी तब भी ऐसे ही आवेदन करने वालों से पैसे मांगे गए थे.
कांग्रेस के नेता इसके पीछे तर्क देते हुए कहते हैं कि बहुत सारे लोग चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी टिकट मांगते हैं, ऐसे में बहुत सारी भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इसलिए हम सीरियस उम्मीदवारों के लिए ऐसा कर रहे हैं. ये कोई पैसा इकट्ठा करने की कवायद नहीं है.
2018 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही हुआ .था मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने आवेदन करने वालों से 25 हज़ार रुपए देने को कहा था, लेकिन जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो, कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद यह फैसला वापस लेना पड़ा था.