ABP C-voter Survey: मोदी सरकार में क्या कोरोना वैक्सीन का इंतजाम ठीक है? जानें क्या सोचती है जनता
सी वोटर सर्वे में जनता से यह पूछा गया कि क्या मोदी सरकार में वैक्सीन का इंतजाम ठीक है, तो इसके जवाब में 51 फीसदी शहरों लोगों ने हां में दिया.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते जहां इसके खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने इसको लेकर केन्द्र पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस से लेकर अन्य विपक्षी दलों ने इसको लेकर सीधा केन्द्र को जिम्मेदार ठहराया. सीएम केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि जिस वक्त दुनिया अपने यहां पर नागरिकों का वैक्सीनेशन कर रही थी उस समय केन्द्र सरकार विदेश में वैक्सीन बांटने में लगी थी.
ऐसे समय में जब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 2 साल पूरा होने जा रहा है, सी वोटर की तरफ से इसको लेकर सवाल पूछा गया. सी वोटर सर्वे में जनता से यह पूछा गया कि क्या मोदी सरकार में वैक्सीन का इंतजाम ठीक है, तो इसके जवाब में 51 फीसदी शहरों लोगों ने हां में दिया. जबकि 42 फीसदी ग्रामीणों ने भी हां में इसका जवाब दिया.
लेकिन, 38 फीसदी शहरी लोगों के यह मानना था कि मोदी सरकार ने वैक्सीन का इंतजाम ठीक से नहीं किया. तो वहीं 46 फीसदी ग्रामीणों ने माना कि सरकार ने वैक्सीन का इंजाम ठीक से नहीं किया. जबकि शहर के 11 फीसदी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं कहना तो 12 फीसदी ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना है.
मोदी सरकार में वैक्सीन का इंतजाम ठीक?
शहरी ग्रामीण
हां = 51% 42%
नहीं = 38% 46%
कह नहीं सकते = 11% 12%
(ये स्नैप पोल 23 से 27 मई के बीच किया गया है. इस सर्वे में 12 हजार 70 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है.)