मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में अंडरवर्ल्ड का नाम आया है. सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है. अब सवाल है कि क्या इस मामले का अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से रिश्ता है? ड्रग्स केस में रिया जिस शख्स के व्हाट्सएप पर चैट कर रही थीं उसका सीधा-सीधा संबंध अंडरवर्ल्ड से है. इस शख्स का नाम गौरव आर्या है. सूत्रों की मानें तो गौरव आर्या अंडरवर्ल्ड के ड्रग्स माफिया के रैकेट का हिस्सा है. मुंबई के बड़े-बड़े क्लाइंट्स और बड़े-बड़े रेव पार्टी में वे ड्रग्स मुहैया कराता है. रिया चक्रवर्ती उन्हीं में से एक क्लाइंट हैं. साल 2015 के पहले से रिया, गौरव आर्या को जानती थीं और संपर्क में थीं. ड्रग्स के बड़े रैकेट में दाऊद का नाम आता रहा है.
गौरव आर्या, अबु इस्माइल आजमी नाम के शख्स से जुड़ा हुआ है. इन दोनों ने गोवा में होटल खोल रखा है. दोनों की तलाश एनसीबी कर रही है. 2018 में दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भांडाफोड़ किया था, चालीस करोड़ का एमडीएमए जब्त किया था. इस मामले में आजमी को गिरफ्तार किया गया था. इसके तार यूके के अंडरवर्ल्ड के ड्रग रैकेट से जुड़ते हैं. चैट में गौरव से रिया एमडीएमए के बारे में बात कर रही थीं. अबु आजमी इस पूरे मामले में अहम कड़ी बन गया है.
संदीप सिंह की चुप्पी पर भी उठ रहे सवाल
सुशांत मामले में संदीप सिंह फिलहाल सबसे चर्चित नाम है. संदीप को अभिनेता का दोस्त माना जाता था. लेकिन अब संदीप सिंह ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. एबीपी न्यूज़ ने संदीप सिंह से लगातार सवाल किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. खास बात ये की कुछ दिनों पहले संदीप मीडिया से खूब बात कर रहे थे लेकिन अब चुप्पी साध ली है.
सुशांत केस में नए किरदार की एंट्री
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो करीब साढ़े तीन साल पहले जनवरी 2017 का बताया जा रहा है. इसमें एक शख्स दिख रहा है जिसका नाम इम्तियाज खत्री है. पूरे वीडियो में वो सुशांत पर हावी दिख रहा है और वो अब सवालों के घेरे में है. महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम महाराष्ट्र पुलिस को घेर रहे हैं. उनका सवाल है कि सुशांत की मौत के बाद इम्तियाज खत्री खामोश और लापता क्यों है? बीजेपी नेता ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है उसमें इम्तियाज खत्री सुशांत सिंह राजपूत के साथ जैसा बर्ताव कर रहे हैं, इससे बहुत सारे सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा कि ये वीडियो पुलिस की जांच से कैसे छूटा? महाराष्ट्र की सरकार किसे बचाना चाह रही थी. इतनी मित्रता दिखाने वाले इम्तियाज खत्री सुशांत की मौत के बाद कहां गायब हैं?
कौन है इम्तियाज खत्री?
इम्तियाज खत्री पेशे से एक बिल्डर हैं. आईएनके इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से कंपनी है. साल 2017 में इम्तियाज ने वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरनेटमेंट कंपनी बनाई थी जो बॉलीवुड में नए कलाकारों को मौका देती है. इसके डायरेक्टर के तौर पर इम्तियाज का नाम है. मुंबई में इम्तियाज की अपनी एक क्रिकेट टीम भी है. वो बॉलीवुड में भी पैसा लगाते हैं.
यह भी देखें