कुत्ते के हमले से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने लगाई थी तीसरी मंजिल से छलांग, इलाज के दौरान मौत
Dog Attack: तेलंगाना में एक स्विगी डिलीवरी बॉय रिजवान की अस्पताल में मौत हो गई. रिजवान कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से कूद गया था.
![कुत्ते के हमले से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने लगाई थी तीसरी मंजिल से छलांग, इलाज के दौरान मौत dog attack food delivery boy jumped from third floor death कुत्ते के हमले से बचने के लिए फूड डिलीवरी बॉय ने लगाई थी तीसरी मंजिल से छलांग, इलाज के दौरान मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/bfba163ad059f301295a6fcbb3901e081673849413107124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Attack Delivery Boy: तेलंगाना के हैदराबाद में कुत्ते से डरकर एक स्विगी डिलीवरी बॉय तीसरी मंजिल से गिर गया. हादसे के बाद उसे लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले को लेकर कुत्ते के मालकिन शोभना के खिलाफ केस दर्ज किय़ा है.
तेलंगाना में एक स्विगी डिलीवरी बॉय रिजवान की बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में मौत हो गई. डिलीवरी के लिए जाते समय उस पर एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था. कुत्ते से डरकर भागने की कोशिश में वह इमारत की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. मोहम्मद रिजवान की उम्र महज 23 साल थी.
जर्मन शेफर्ड कुत्ता बना मौत का कारण
पुलिस ने बताया कि जब वह बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फूड डिलीवरी करने पहुंचा तो उसने कस्टमर के घर का गेट खटखटाया. कस्टमर ने जैसे ही गेट खोला तो उसके जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने डिलीवरी बॉय रिजवान पर हमला कर दिया. वह काफी डर गया था. फ्लैट के मालिक ने जैसे ही डिलीवरी बॉय को नीचे गिरते देखा तो मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
कुत्ते की मालकिन के खिलाफ केस दर्ज
अस्पताल में भर्ती कराते समय ही रिजवान की हाल नाजुक बताई जा रही थी. बंजारा हिल्स पुलिस ने शोभना के खिलाफ धारा 336 (लापरवाही के कारण चोट लगने) के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला जांच के अधीन है. बंजारा हिल्स इंस्पेक्टर पी नरेंद्र ने कहा, "रिजवान जमीन पर गिर गया था और उसे चोटें आईं थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के परिजनों ने देर रात बंजारा हिल्स थाने में जमा होकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)