फैजपुर (महाराष्ट्र): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ हमलावर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने विवादित बयान दिया है. पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की आजादी के लिए RSS और BJP के नेताओं के ‘घर के एक कुत्ते’ ने भी अपना बलिदान नहीं दिया . साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार संविधान बदलना चाहती है. लेकिन हम अंतिम सांस तक ऐसा नहीं होने देंगे.
कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए आयोजित एक रैली को यहां संबोधित कर रहे थे. खड़गे ने कहा, ‘‘हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है . इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दिया . राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. मुझे बताईये कि देश की आजादी के लिए बीजेपी और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है .’’
खड़गे ने पूछा, ‘‘हमें बताईये (देश की आजादी के लिए) आपके कौन से लोग जेल गए हैं.’’