Dog Bite Cases Update: देश में कुत्ता काटने के मामलों (Dog Bite Cases) में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. इस साल 22 जुलाई तक देश में कुत्ता काटने के 14,50,666 मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक कुत्ता काटने के मामले तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 2,51,510 सामने आए हैं. तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक कुत्ते के काटने के मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 2,31,531 लोगों को कुत्तों ने काटा है. वहीं आंध्र प्रदेश में 1,15,241 और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 1,33,653 मामले कुत्ते के काटने के सामने आए हैं.


इस लिस्ट में सबसे कम 205 मामले अंडमान निकोबार में मिले हैं, जबकि लक्षद्वीप का कोई आंकड़ा नहीं दिया गया है. देश में कुत्ता काटने के मामलों को देखते हुए मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरशोत्तम रूपाला (Purshottam Rupala) ने संसद में बताया कि सरकार नेशनल रैबीज कंट्रोल प्रोग्राम (National Rabies Control Program) चला रही है.  


आवारा पशुओं ने भी बढ़ाई टेंशन


देश में कुत्ता काटने के अलावा आवरा पशु भी बड़ी दिक्कत बनते जा रहे हैं. लोकसभा में 2019 से लेकर 2022 तक के आकडें पेश किए गए जिसमें बताया गया कि इन चार सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को आवारा पशुओं ने काट लिया. इन चार सालों में 2019 में आवारा जानवरों के काटने के मामले सबसे अधिक सामने आए हैं. 2019 में सबसे अधिक 72 लाख से अधिक लोगों को आवारा जानवरों ने अपना शिकार बनाया.


साल 2020 में आवारा जानवरों के काटने के 46 लाख, 2021 में 17 लाख और 2022 (जुलाई तक ) 14 लाख लोगों को आवारा जानवरों ने काट लिया था. साल 2022 में आवारा पशुओं के काटने के सबसे अधिक मामले तमिलनाडु से सामने आए हैं, जहां पर करीब ढाई लाख लोगों को आवारा जानवरों ने काट लिया. वहीं 2022 में पश्चिम बंगाल में 133653, महाराष्ट्र में 231531, अरुणाचल प्रदेश में 115241, कर्नाटक में 95352 मामले सामने आए थे. 2019 में बिहार में 328096, गुजरात में 480424, कर्नाटक में 312216, महाराष्ट्र में 625193, तमिलनाडू में 836329 और राजस्थान में 450558 मामले सामने आए थे.


इसे भी पढ़ेंः-


Karnataka: बीजेपी यूथ विंग के नेता की निर्मम हत्या, CM बसवराज बोम्मई ने की निंदा


Monkeypox in India: मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर क्या है सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला का प्लान? खुद दी ये जानकारी