नई दिल्ली: बॉर्डर पर चीन से तनातनी और नेपाल में आई बाढ़ को लेकर शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने चीनी सैनिकों की ओर से लद्दाख में घुसने की कोशिशों पर कहा कि ऐसी घटनाएं दोनों में से किसी देश के हित में नहीं हैं.


डोकलाम विवाद पर विदेश मंत्रालय का बयान


डोकलाम में चीन के साथ तनातनी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि समाधान खोजने के लिए हम चीन के साथ बातचीत करते रहेंगे. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को चीन से इस साल ब्रह्मपुत्र पर पानी के बारे में कोई आंकड़ा नहीं मिला है.



हिजबुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किए जाने के फैसले का स्वागत: विदेश मंत्रालय


विदेश मंत्रालय ने हिजबुल मुजाहिदीन को अमेरिका की तरफ से विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने के फैसले का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''इससे आतंकवाद से लड़ने की अमेरिका और भारत की संयुक्त प्रतिबद्धता झलकती है.


वहीं बिहार में आए भयंकर बाढ़ पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल से बातचीत जारी है.


यह भी पढ़ें: भारत को मिला जापान का साथ, डोकलाम में सेना की तैनाती को सही ठहराया