ई दिल्ली:   कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 25 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके साथ देश में हर तरह की यातायात बंद हो गई थी. चाहे प्लेन हो, ट्रेन हो या सड़क यातायात, सबकुछ बंद था. लेकिन अब लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने यायातात में छूट देने का एलान किया है. इसी कड़ी में नागरिक उड्डान मंत्रालय की तरफ से भी एक बड़ा एलान हुआ.


नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा. हालांकि  पुरी ने यह नहीं बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें कब बहाल होंगी. कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं.


पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ाने 25 मई से क्रमिक तरीके से फिर शुरू की जाएंगी. सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है.’’ पुरी ने मंगलवार को कहा था कि यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने पर केंद्र सरकार अकेले फैसला नहीं कर सकती. राज्य सरकारों को भी इस पर सहयोग करना होगा.


वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि शुरू में 30 प्रतिशत घरेलू उड़ानों को इजाजत दी जाएगी. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी.’’






अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार सभी हवाई किरायों की सीमा तय कर सकती है ताकि एयरलाइन्स अनाप-शनाप किराया ना वसूल सकें. अधिकारी ने कहा, ‘‘हवाई किरायों पर निम्नतम मूल्य और अधिकतम मूल्य सीमा के संबंध में फिलहाल विचार चल रहा है. जल्द फैसला किया जाएगा.’’


कोरोना महामारी की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारत समेत अनेक देशों ने व्यावसायिक उड़ानों को पूरी तरह निलंबित करने का फैसला किया था. हालांकि, मालवाहक विमान, चिकित्सा आपात उड़ानें और डीजीसीए की ओर से मंजूर अन्य विशेष उड़ानों को इस अवधि में अनुमति दी गयी.


ये भी पढ़ें-


1 जून से रोजाना चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग


विशेष: क्या कोरोना की वजह से मुंबई भारत का 'न्यूयॉर्क' बनने की राह पर है?