LPG Cylinder Price Hike: आपको पता है? मार्च 2014 से अबतक दोगुना से ज्यादा हुए सिलेंडर के दाम
एलपीजी सिलेंडर दिल्ली-मुंबई में 884.5 रुपए में मिल रहा है. सरकार ने एलपीजी की घरेलू कीमतों को छोटी-छोटी बढ़ोतरी के जरिए बाजार दरों के बराबर लाकर मई 2020 से सब्सिडी खत्म कर दी.

LPG Cylinder Price Hike: देश में गैर सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपए हो गया है. वहीं 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है. गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इस साल जनवरी से अबतक प्रति सिलेंडर 190 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
मार्च 2014 से अबतक 474 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर
बड़ी बात यहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1 मार्च 2014 से अबतक दोगुनी हो गई हैं. दिल्ली में तब 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 410.50 रुपए था, जो अब 884.50 रुपए है. यानी इन 8 सालों के अंदर सिलेंडर 474 रुपए महंगा हो गया है. जो 2014 के दामों से भी ज्यादा है.
घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने के मकसद से मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी. साथ ही सक्ष्म लोगों ने सब्सिडी छोड़ने की अपील भी की थी. लेकिन एलपीजी की घरेलू कीमतों को छोटी-छोटी बढ़ोतरी के जरिए बाजार दरों के बराबर लाकर मई 2020 से सरकार ने सब्सिडी खत्म कर दी.
कहां कितने रुपए में मिल रहा सिलेंडर?
अब 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर दिल्ली-मुंबई में 884.5 रुपए, कोलकाता में 911 रुपए और चेन्नई में 900.5 रुपए बिक रहा है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपए की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है.
यह भी पढ़ें-
भारत में बड़े हमले कर सकता है ISIS खुरासान, राइट विंग के नेता और मंदिर निशाने पर
India Corona Updates: देश में कोरोना संकट बढ़ा, पिछले दिन से 12 फीसदी ज्यादा केस आए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

