ब्रिटेन सरकार के ट्रेजररी विभाग ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दाऊद के तीन ठिकाने और 21 उपनामों का जिक्र है. यानी दाऊद ने 21 नाम बदलकर संप्तियां खरीदी थीं. लिस्ट के मुताबिक दाऊद के पाकिस्तान में तीन पते हैं. इस लिस्ट का मतलब ये है कि लंदन में दाऊद ने जो करोड़ों के होटल, मॉल और घर खरीदे थे. वो अब उसके हाथ से निकल जाएंगे.
लंदन में दाऊद की संपत्तियां-
- लंदन के हर्बर्ट रोड पर दाऊद ने 35 करोड़ की संपत्ति खरीदी थी.
- स्पिटल स्ट्रीट पर दाऊद का 45 कमरों वाला आलीशान होटल है.
- रोहैम्पटन में दाऊद इब्राहिम की कॉमर्शियल बिल्डिंग है.
- लंदन के ही जॉन्सवुड रोड पर दाऊद का एक बड़ा मकान है.
- इसके अलावा शेफडर्स बुश, रोमफोर्ड क्रोयदो में होटल और संपत्तियां हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले यूएई में दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त हुई थी. यूएई की सरकार का ये कदम मोदी सरकार के दौरे के बाद आया था. पीएम मोदी ने इस दौरे में दाऊद पर कार्रवाई के बड़े संकेत दे दिए थे.
कंगाल हो जाएगा दाऊद ?
मुंबई के 1993 बम धमाकों का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा है लेकिन उसने दुनिया भर के आठ देशों में अपनी दौलत का जाल बिछाया हुआ है. लेकिन मोदी सरकार के चक्रव्यूह की वजह से अब दाऊद की दौलत का दहन हो रहा है और वो दिन दूर नहीं जब दाऊद कंगाल हो जाएगा.