(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में होगा डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी का डिनर, जानें कौन-कौन होंगे शामिल और मेन्यू में क्या है
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी आज राष्ट्रपति भवन में भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मेहमान होंगे. राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज डॉनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे का आखिरी दिन है. डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी आज भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में दोनों का भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन के बैंक्वेट हॉल में डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है. हॉल में करीब 100 लोगों के बैठने का इन्तज़ाम होता है.
सूत्रों के मुताबिक़ रात्रिभोज में करीब 90 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इनमें सरकार के महत्वपूर्ण और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. इसके साथ ही प्रमुख उद्योगपतियों और कला जगत से जुड़े कुछ लोगों को शामिल किया गया है. सरकार के सहयोगी दलों के मंत्री, जैसे रामविलास पासवान और हरसिमरत कौर को भी आमंत्रित किया गया है.
बता दें कि 2015 में जब बराक ओबामा भारत आए थे तब रात्रिभोज का आयोजन राष्ट्रपति भवन प्रांगण में अलग से बने हॉल में हुआ था. इस बार यह आयोजन राष्ट्रपति भवन के पुराने और परंपरागत बैंक्वेट हॉल में हो रहा है जिसमें उतनी जगह नहीं है. लिहाजा मेहमानों की सूची को भी काफ़ी छोटी रखा गया है.
जहां तक खाने की बात कि जाए तो मेन्यू में अमरीकी राष्ट्रपति की पसंद और भारतीय पकवानों का संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. लज़ीज़ पकवान की जिम्मेदारी राष्ट्रपति भवन के बावर्चियों और खानसामों को ही सौंपी गई है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक़ 12 घण्टे में तैयार होने वाला रान आलीशाना को भी मेन्यू में रखा गया है. डॉनल्ड ट्रम्प को रात्रिभोज में दाल रायसीना के साथ मछली टिक्का परोसा जाएगा.
वेज आइटम की बात करें तो आज के डिनर में देग की बिरयानी, आलू टिक्की, दम गुच्छी मटर सब्ज़ी और पालक पापड़ी परोसी जाएगी. नानवेज लिस्ट में दम गोश्त बिरयानी, मछली टिक्का को शामिल किया गया है. इसी के साथ सूप की बात करें तो लेमन कोरिएण्डर सूप को लिस्ट में जगह मिली है. डॉनल्ड ट्रम्प के लिए मिठाई की लिस्ट में रबड़ी के साथ मालपुआ और हेज़लनट एप्पल पाई जिसके साथ वेनीला आइसक्रीम का स्कूप परोसा जाएगा.
ये भी पढ़ें