संयुक्त राष्ट्र: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना. ट्रंप का इस सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई कार्यक्रम नहीं था. राष्ट्रपति ने धार्मिक आजादी संबंधी कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले दस मिनट तक ध्यान से भाषण सुना.


जलवायु सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा का हिस्सा है और उसमें सामूहिक राष्ट्रीय आकांक्षा में एक लंबी छलांग लगाने पर चर्चा करने की योजना है. ट्रंप बार बार वैश्विक तापमान के कृत्रिम कारणों पर संपूर्ण वैज्ञानिक सहमति बनने के बारे में बार बार संदेह प्रकट कर चुके हैं. उन्होंने ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया है.


एक दिन पहले ही रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में ‘हाऊडी मोदी’ समारोह में मंच साझा किया था. इस कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय-अमेरिकी पहुंचे थे. पहली बार था जब मोदी-ट्रंप ने इतने बड़े कार्यक्रम को संबोधित किया.



आज एक बार फिर पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय समयानुसार रात 9 से 11 बजे के बीच पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है. इसके साथ ही पीएम मोदी यूएन महाचसचिव एंटोनियो गुतेरस द्वारा आयोजित भोज में शरीक होंगे.


राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आज होगी द्विपक्षीय मुलाकात, UN में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी