नई दिल्ली: ह्यूसटन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूरे परिवार को भारत आने का न्योता दिया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी के इस न्यौते को स्वीकार किया और दो दिन के लिए ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आ रहे हैं. पत्नी मेलानिया ट्रंप के अलावा उनके साथ उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेगर भी मौजूद होंगे. ट्रंप तो पहली बार भारत आ रहे हैं लेकिन इवांका ट्रंप इससे पहले साल 2017 में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में शरीक होने भारत आ चुकी हैं.
इवांका अपने पिता ट्रंप की सबसे ज्यादा चहेती हैं और इसके पीछे की वजह उनकी काबिलियत है. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही काबिल भी हैं. किसी सुपरमॉडल की कद काठी वाली इवांका ट्रंप व्हाइट हाउस में अपने पिता डॉनल्ड ट्रंप की मुख्य सलाहकार हैं. यानी इवांका पिता को नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के मुखिया को सलाह देने का काम करती हैं.
इवांका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं. वैसे तो अमेरिका की राजनीति में उनकी पहचान फर्स्ट डॉटर के तौर पर है लेकिन इवांका ने अपने दम पर अमेरिका में बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है. अमेरिका की राजनीति में आने से पहले मॉडल रह चुकीं इवांका ने फैशन इंडस्ट्री में भी धाक जमाई.
इवांका करीब 2 हजार करोड़ की मालकिन हैं. उनका अपने नाम पर एक बड़ा फैशन ब्रांड हुआ करता था. इवांका ब्रांड के कपड़े, जूते, हैंडबैग्स और गहने अमेरिका में मशहूर हैं. 1997 में इवांका ने मिस टीन यूएसए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. इवांका के पति जैरेड कुशनर रियल एस्टेट बिजनेसमैन के साथ-साथ ट्रंप सरकार में सलाहकार हैं.
इवांका और जैरेड कुशनर की शादी साल 2009 में हुई. दोनों के तीन बच्चे हैं. एक बेटी और दो बेटे हैं. इवांका सिर्फ 11 साल की थीं जब साल 1992 में ट्रंप और उनकी पहली पत्नी का तलाक हो गया था. इवांका ने 16-17 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. लेकिन उनका मन हमेशा से बिजनेस की तरफ ही था. वो बहुत शुरुआत से अपने पिता की बोर्ड मीटिंग्स का हिस्सा बनने लगी थीं लेकिन आधिकारिक तौर पर वो अपने पिता ट्रंप से साल 2005 में जुड़ीं जब अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुकी थीं.