नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मलेनिया ट्रंप ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया. ट्रंप और मलेनिया ने गाइड से ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी ली. दोनों बेहद उत्सुकता से गाइड की बात सुनते दिखाई दिए. इस दौरान विजिटर्ज बुक में अमेरिका के राष्ट्रपति ने लिखा कि ताजमहल को भारतीय संस्कृति का वसीयतनामा है.
ट्रंप ने विजिटर्स बुक में लिखा, ''ताजमहल हमें आश्चर्यचकित करता है. ये भारत की धनी और विविधतापूर्ण विरासत की वसीयत है. धन्यवाद भारत.'' बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने ताज महल का दीदार किया है. प्रथम महिला के साथ ट्रंप ने तस्वीरें खिंचवाईं. ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जैरेड कुशनर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. उन्होंने भी ताज महल पर तस्वीरे खिंचवाई.
डॉनल्ड ट्रंप से पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में और डी. आइजनहावर ने 1959 में ताज महल का दौरा किया था. जब ट्रंप आगरा पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की. वहां मौजूद कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य कर ट्रंप दंपत्ति का स्वागत किया. ट्रंप ने ताली बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की. एयरपोर्ट पर कुछ देर रुककर ट्रंप और प्रथम महिला ने कलाकारों की प्रस्तुति को देखा.