नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने होने वाले अपने भारत दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं. खासतौर पर इस बात को लेकर कि उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद में लाखों लोग जुटेंगे. यह बात खुद ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाऊस में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वीकार की.
साथ ही ट्रम्प ने इस बात के भी संकेत दिए कि 24-25 फरवरी को होने वाली भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता भी हो सकता है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि इस बात के प्रयास चल रहे हैं कि अगर हमें अच्छी डील मिलती है तो हम समझौता कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण है कि भारत और अमेरिका के बीच बीते करीब डेढ़ साल से कारोबारी मामलों को सुलझाने और नया व्यापार समझौता करने के लिए कवायद चल रही है. हालांकि, डेटा लोकलाइजेशन, कृषि उत्पाद समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिनपर पेंच सुलझना बाकी है. हालांकि चीन के साथ नया व्यापार समझौता करने के बाद जाहिर तौर पर राष्ट्रपति ट्रम्प की कोशिश इस साल के अंत में होने वाले अपने चुनाव से पहले भारत के साथ भी नई ट्रेड डील हासिल करने की है.
इस बीच अमेरिका में अपने चुनाव अभियान को तेज करने में जुटे ट्रम्प इस बात से काफी उत्साहित हैं कि भारत में लाखों लोग उन्हें देखने-सुनने आएंगे. पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से रुबरु ट्रम्प ने कहा कि भारत यात्रा का मुझे बहुत इंतजार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत का हवाला देते हुए ट्रम्प ने कहा कि वो एक जेंटलमैन हैं. मुझे बताया गया वहां लाखों लोग आएंगे. राष्ट्रपति ट्रम्प ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीते रात उनकी सभा में करीब 40-50 हजार लोग शरीक हुए थे जो किसी की भी तुलना में ज्यादा हैं. मगर अब मुझे इससे संतोष नहीं होता क्योंकि मुझे लगता है भारत में 50 लाख लोग एयरपोर्ट से नए स्टेडियम के बीच होंगे. ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
अहमदाबाद से यात्रा की शुरुआत करेंगे ट्रम्प
गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत के लिए अहमदाबाद के करीब मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस पहले आयोजन को 'केम छो ट्रम्प' का नाम दिया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस आयोजन में करीब सवा लाख लोग शरीक होंगे और राष्ट्रपति ट्रम्प को भरतीय विविधता और संस्कृति की झांकी पेश की जाएगी.
इस आयोजन को अमेरिका के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए हुए हाऊडी मोदी कार्यक्रम से भी बड़ा बनाने की तैयारी है. जिसका आयोजन भारतीय अमेरिकी समुदाय ने किया था. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रम्प अपने दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे.
एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी जहां पीएम मोदी करेंगे वहीं प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति ट्रम्प और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ साबरमती गांधी आश्रम भी जाएंगे. आश्रम में राष्ट्रपति ट्रम्प अगर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरह चरखा चलते नजर आए तो अचरज नहीं होगा. राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के साथ ही दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए भी समझौतों पर दस्तखत होने हैं.
ये भी पढ़ें-
वैलेंटाइन डे पर इंडिगो लाया चार दिन की स्पेशल सेल, सिर्फ 999 रुपये से शुरू होंगे टिकट के दाम