Donate For Desh: कांग्रेस के चंदा मिशन पर 20 हजार से ज्यादा बार हुआ अटैक, अब तक कितने लोगों ने किया डोनेट?
Donate For Desh: कांग्रेस के 'डोनेट फॉर देश' क्राउड फंडिंग कैंपेन में दो दिनों के भीतर पार्टी को 1,13,713 लोगों ने ऑनलाइन डोनेशन दी है. इस डोनेशन पर बड़ी संख्या में साइबर अटैक भी हुआ है.
Donate For Desh on Congress Foundation Day: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने दो दिन पहले 18 दिसंबर को ऑनलाइन चंदा एकत्र करने को 'डोनेट फॉर देश' नाम से क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू किया था. पार्टी ने 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से 10 दिन पहले इस अभियान की शुरुआत की जिसमें अब तक 1,13,713 लोगों ने ऑनलाइन तरीके से 2 करोड़ 81 लाख रुपए का चंदा दिया है. डोनेशन देने वालों में 80 फीसदी ने UPI डिजिटल मोड का प्रयोग किया है.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए इस कैंपेन पर दो दिनों के भीतर खूब साइबर हमला भी हुए हैं. पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस दौरान 20 हजार 400 साइबर अटैक हुए हैं. इनमें 1340 बार डाटा चोरी करने का प्रयास भी किया गया. इस तरह के ज्यादातर हमले देश के बाहर से हुए हैं.
डोनेशन वेबसाइट पर 1.12 करोड़ बार हुई विजिट
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 32 लोगों ने कोष में एक लाख से ज्यादा का चंदा दिया है. वहीं, 626 लोगों ने 13 हजार का चंदा दिया है. डोनेशन वेबसाइट पर एक करोड़ बारह लाख बार विजिट दर्ज की गई.
कांग्रेस की सभाओं में चंदे के लिए लगाए जाएंगे QR कोड
सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस अपनी सभाओं में QR कोड लगा कर चंदा मांगेगी. इसके साथ ही मर्केंडाइज भी जारी किया जाएगा जिसके तहत रकम के बदले लोग राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाले समान ले सकते हैं.
इन पांच राज्यों से पार्टी को मिले सबसे ज्यादा चंदे
शुरुआती दो दिन में जिन 5 राज्यों से सबसे ज्यादा चंदे मिले हैं उनमें महाराष्ट्र से 56 लाख, राजस्थान से 26 लाख, दिल्ली से 20 लाख, यूपी से 19 लाख और कर्नाटक से 18 लाख चंदे शामिल हैं.
इन नेताओं से मिला एक लाख से ज्यादा का डोनेशन
पार्टी कोष में खरगे, राहुल, अशोक गहलोत, सीपी जोशी, भक्त चरण दास, सुशील शिंदे, बाला साहब थोरात, टी एस सिंह देव, जयराम रमेश, पवन खेड़ा आदि नेताओं ने एक लाख से ज्यादा का चंदा दिया.
यह भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन का बनता नया रिकॉर्ड, आज लोकसभा से 2 और सांसद निलंबित, अब तक 143 पर एक्शन