ट्रेन का टिकट नहीं मिला तो न हों परेशान, IRCTC की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं बस का टिकट
IRCTC की वेबसाइट पर जाकर आप कम दूरी वाले स्थानों के सफर के लिए बस का ऑप्शन ले सकते हैं. आप यहां पर ‘रेड बस’ और ‘अभी बस’ की बुकिंग करा सकते हैं.आईआरटीसी इसके लिए ट्रायल रन भी कर रहा है. 7 जनवरी से ये ट्रायल रन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.
अगर आप दिल्ली से कानपुर, लखनऊ या जम्मू जैसी कम दूसरी के शहरों का सफर करने की सोच रहे हैं और आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप कम दूरी वाले स्थानों के सफर के लिए बस का ऑप्शन ले सकते हैं. आप यहां पर ‘रेड बस’ और ‘अभी बस’ की बुकिंग करा सकते हैं.
7 जनवरी से IRCTC की वेबसाइट पर लाइव होगा ट्रायल रन
बता दें कि कम दूरी की जगहों के लिए बस की सुविधा दे रही आईआरटीसी इसके लिए ट्रायल रन भी कर रहा है. 7 जनवरी से ये ट्रायल रन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम कर रहा है. इसका मतलब यह है कि एक ही वेबसाइट पर एयर, ट्रेन और बसों की बुकिंग आसानी से की जा सकती हैं.
दिल्ली समेत 22 राज्यों मे दी गई है सुविधा
इस बाबत आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘रेड बस’ और ‘अभी बस’ में सफर की सुविधा दिल्ली समेत 22 राज्यों में दी गई है. बसों में सीट की बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. उन्होंने बताया कि बुकिंग के लिए अलग से किसी आईडी की जरूरत नहीं है. पहले से ही जो आईडी बनाई गई है उसी से टिकट बुकिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी का जन्मदिन आज, कैसे 'दीदी' एक योद्धा से विजेता के रूप में उभरीं, जानें सबसे बड़ा किस्सा