हरियाणा: मंत्री अनिल विज का आपत्तिजनक बयान, कहा- हमने नाम के आगे चौकीदार लगाया, तुम पप्पू रख लो
पीएम मोदी की मैं भी चौकीदार मुहिम पर पूरा विपक्ष हमलावर है. विपक्षी नेताओं के तमाम बयानों के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने नाम के आगे पप्पू लिखने की बात कही है.
अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, ''हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा तुम्हें तकलीफ हो रही है. तुम भी अपने नाम के आगे #पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे.'' विज ने प्रियंका गांधी द्वारा अमीरों के चौकीदार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. विज ने कहा कि सारी जिंदगी अमीरी में काटने वाली प्रियंका गांधी को अमीर गरीब का फर्क क्या पता, चौकीदार की जरूरत सबको होती है. किसान भी अपने खेत में चौकीदार रखता है, पक्षियों से अपने अनाज को बचाने के लिए उन्हें भी चौकीदार चाहिए. विज ने कहा प्रियंका अभी अभी महलों से निकल कर आई हैं उन्हें इस देश की कोई जानकारी नहीं.
प्रियंका गांधी ने क्या कहा था?
बोट यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. प्रियंका ने कहा कि राहुल ठीक कहते हैं किसानों का नहीं चौकीदार अमीरों का होता है. कल प्रयागराज से प्रियंका गांधी ने बोट यात्रा शुरू की थी. 50 किलोमीटर के रास्ते में प्रियंका गांधी कई जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आईं. बोट यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी से मिलने के लिए भारी संख्या में लोग घाटों पर भी पहुंच रहे हैं.
कहां से आया मैं भी चौकीदार हूं?
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मुद्दे को लेकर पिछले काफी वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि राफेल डील के जरिए प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया. इसी आरोप के आधार पर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार बताते हैं लेकिन चौकीदार खुद चोरी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने अपने आरोपों में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों की जेब से 30 हजार करोड़ निकाल कर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए.
पीएम मोदी पर मायावती-अखिलेश का तंज, वोट के खातिर ‘चायवाले’ ने देश को बना दिया ‘चौकीदार’
EXCLUSIVE: ABP न्यूज़ का कैमरा देखकर भागा PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, नहीं दिया किसी सवाल का जवाब
अमित शाह-नितिन गडकरी ने बचाई गोवा में BJP सरकार, जानें गठबंधन सहयोगियों से जोड़तोड़ की पूरी कहानी
वीडियो देखें-