नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और क्रिकेटर रहे इमरान खान पर बड़ा हमला किया है. भारत में अल्पसंख्यकों पर दिए गए इमरान के बयान पर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है जबकि पाकिस्तान में आजादी के समय की तुलना में हिंदुओं की संख्या घटी है.


मोहम्मद कैफ ने क्या कहा है?


मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर कहा है, ‘’जब पाकिस्तान बना तो उस समय वहां पर अल्पसंख्यकों की आबादी करीब 20 प्रतिशत थी. अब यह आबादी घटकर दो प्रतिशत से भी कम रह गई है. जबकि आजादी के बाद भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अल्पसंख्यकों के साथ भारत में कैसा बर्ताव होना चाहिए यह बताने वाला पाकिस्तान दुनिया का अंतिम देश होना चाहिए.’’



इमरान खान ने क्या कहा था?


गौरतलब है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के मॉब लिंचिंग वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा था, ‘हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसा बर्ताव किया जाता है. भारत में भी लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों से अन्य नागरिकों जैसा समान व्यवहार नहीं होता.’


नसीरुद्दीन शाह ने भी इमरान खान को दिया जवाब


इमरान खान के बयान पर नसीरुद्दीन शाह ने करारा हमला बोला था. उन्होंने पाकिस्तानी पीएम को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था, ''मुझे लगता है कि इमरान खान को उन मुद्दों पर टिप्पणी करने कs (जिनका उनसे लेना-देना नहीं है) बजाय अपने देश के बारे में सोचना चाहिए. हमारे देश में 70 साल से लोकतंत्र बना हुआ है और हम जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है.''


औवैसी ने भी दिखाया इमरान खान को आईना


AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने भी इमरान खान के बयान पर उनपर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया, "पाकिस्तानी संविधान के अनुसार, केवल एक मुस्लिम ही वहां का राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य है. लेकिन भारत में वंचित समुदायों के कई राष्ट्रपति रहे हैं. खान साहब को हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में सीखना चाहिए.''


यह भी पढ़ें-


बोगीबील ब्रिज: पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल का उद्घाटन किया, फाइटर जेट की भी हो सकेगी लैंडिंग

अब नितिन गडकरी ने कहा- अगर सांसद और विधायक हारते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा?

मध्य प्रदेश : सीएम कमलनाथ ने किया कैबिनेट का गठन, 8 ठाकुर मंत्री बनाए, सिर्फ 2 महिलाओं को मिली जगह

BJP सांसद उदित राज ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा- दलितों की नाराजगी की वजह से हारी पार्टी

वीडियो देखें-