माल्या ने कहा- मैं वाड्रा की तरह राजनीति से पीड़ित, वाड्रा बोले- मैं पैसे लेकर नहीं भागा
17 बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर फरार उद्योगपति विजय माल्या को कभी किंग ऑफ गुड टाइम्स भी कहा जाता था. किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और युनाइटेड ब्रुअरीज के मालिकाना हक वाला बिजनेस टाइकून रहा विजय माल्या एक समय दुनिया के सबसे धनवान 100 लोगों की लिस्ट में भी शामिल रहा था.
नई दिल्ली: देश के कई बैंको का करीब नौ हजार करोड लेकर फरार उद्योगपति विजय माल्या को खुद की तुलना कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से करना महंगा पड़ गया है. इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने विजय माल्या को जमकर लताड़ लगाई है.
दरअसल ब्रिटेन में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के दौरान विजय माल्या ने कहा था कि वो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र की तरह राजनीति से पीड़ित हैं.
माल्या के इस बयान से भड़के रॉबर्ट वाड्रा ने ट्विटर पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लिखा, ''एक बार मैं फिर खबरों में हूं, जहां कोई मेरे नाम को बैशाखी की तरह इस्तेमाल कर रहा है."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं मिस्टर माल्या को याद दिलाना चाहता हूं कि हां मैं राजनीति से पीड़ित हूं लेकिन मैंने कभी अपनी पोजीशन का गलत इस्तेमाल नहीं किया. मुझे अपने देश के कानून पर पूरा भरोसा है. मैं कभी किसी के रुपये लेकर नहीं भागा. माल्या को मेरी सलाह है कि कृपया भारत वापस आइए सभी का सामना कीजिए. लोगों के पैसे वापस कीजिए. मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद कीजिए. मैं आपसे किसी भी तरह जुड़ना नहीं चाहता.''Yet again, I came across news, where someone is using my name as crutches, for his personal benefits or to divert the Nation’s real issues.... This time, none other than Mr. Vijay Mallya citing my references in the UK courts.. @TheVijayMallya 1/2
— Robert Vadra (@irobertvadra) November 21, 2017
I’m a political victim;I nvr misused my position & hv full faith in our judicial system.I never ran away wid any1’s money from India.My advise to him, “return to India/face all legal charges/clear dues”!”pls avoid using my name”, I dont wish to b associated wid u in any matter2/2 pic.twitter.com/6AhzYHQFQz — Robert Vadra (@irobertvadra) November 21, 2017