नई दिल्ली: देश में नफरत फैलाने और आक्रामक कंटेंट दिखाने वाले चैनलों को लेकर बजाज ग्रुप ने बड़ा फैसला किया है. बजाज ग्रुप अब ऐसे चैनलों को विज्ञापन (Ad) नहीं देगा, जो ‘नफरत और आक्रामक’ कंटेंट परोस रहे हैं. इस फैसले के बाद बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा है कि मैं नहीं चाहता मेरे बच्चों को ऐसा भारत विरासत में मिले, जो नफरत पर बना हो. बजाज के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.


नफरत फैलाने का समर्थन नहीं करता- राजीव बजाज


राजीव बजाज ने कहा है, ‘’बजाज ऑटो ने फैसला लिया है कि वह ‘नफरत’ को प्रमोट नहीं करेगा. बजाज ऑटो समाज में नफरत फैलाने का समर्थन नहीं करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मेरे लिए ये एक समझदारी से भरा फैसला था, क्योंकि मेरे बच्चे, मेरे भाई के बच्चे एक ऐसा भारत और समाज नहीं स्वीकारेंगे, जहां इस तरह के नफरत फैलाने वाले लोग हैं. ये एक सिंपल च्वाइस थी और मैंने इसे लिया.”


पारले जी भी नफरत फैलाने वाले चैनलों को नहीं देगा विज्ञापन


बता दें कि बजाज ग्रुप ने तीन चैनलों को विज्ञापन के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है. अब इन चैनलों को अगले फैसले तक कोई भी विज्ञापन नहीं दिया जाएगा. गौरतलब है कि पारले जी बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट्स ने भी नफरत फैलाने वाले चैनलों को विज्ञापन नहीं देने का फैसला किया है.





यह भी पढ़ें-

22 दिन की बच्ची के साथ दफ्तर पहुंची IAS अधिकारी की हो रही आलोचना, यूजर ने पूछा- क्या ये स्टंट है?

IMF ने कहा- प्रति व्यक्ति GDP में बांग्लादेश से पिछड़ने की कगार पर भारत, राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना