15 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ी तारीख
30 अप्रैल को खुलने वाले बद्रीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे.कोरोना वायरस को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाया गया है.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है. वहीं बद्रीनाथ धाम से जुड़े बोर्ड की बैठक में कपाट खुलने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह तारीख 30 अप्रैल तय की गई थी.
इसके अलावा 29 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने थे. प्रशासन की तरफ से कपाट खुलने से पूर्व की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम दोनों जगहों पर रास्तों पर जमी बर्फ हटा ली गई थी. इसके लिए प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के जरिए मजदूरों को बर्फ हटाने के काम के लिए पहुंचाया था. लेकिन अब खबर आ रही है की बद्रीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को नहीं बल्कि 15 मई को खोले जाएंगे.
केदारनाथ धाम बोर्ड की बैठक में कोरोना महामारी के चलते बने हालात के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है जब कपाट को देरी से खोला जा रहा है.
कोरोना का कहर जारी-
बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की तादाद 17 हजार के पार हो गई है वहीं अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो गई है.
ये भी पढ़ें-
संन्यास की सोच रहे थे लेंगर, लेकिन स्टीव वॉ के एक कॉल ने बदल दिया करियर