(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dowry Case: बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज, जानिए पूरा मामला
Dowry Harassment Case: भोपाल की महिला थाना पुलिस ने ओडिशा के कटक से बीजेडी (बीजू जनता दल) के सांसद भर्तृहरि महताब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है.
Dowry Harassment Case: भोपाल की महिला थाना पुलिस ने ओडिशा के कटक से बीजेडी (बीजू जनता दल) के सांसद भर्तृहरि महताब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. मूलतः ग्वालियर के रहने वाले सांसद की बहू साक्षी की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने सांसद की पत्नी, बेटे को भी आरोपी बनाया है. एएसपी अंकित जयसवाल ने बताया कि पीड़िता की शादी साल 2016 में कटक से सांसद भर्तृहरि महताब के बेटे लोकरंजन से हुई थी. पीड़िता ने दावा किया कि शादी में उसके पिता ने करीब ढाई करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे. शादी के कुछ माह बाद पति लोकरंजन और सास-ससुर उसे प्रताड़ित करने लगे.
कोर्ट पहुंचा मामला
इसके बाद तंग आकर वो पिता के घर आ गई. मामला कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट ने लोकरंजन को पत्नी को साथ रखने के निर्देश दिए. साक्षी का कहना है कि इसके बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे रखने को राजी नहीं हुए. वहीं साल 2018 में वो नई दिल्ली स्थित एबी-94 शाहजहां रोड पर रहने गई. वहां उसे घर से भगा दिया गया. सास-ससुर ने दरवाजे तक नहीं खोले.
इसके बाद साक्षी फिर से वापस भोपाल आ गई. काफी दिनों तक इंतजार के बाद भी जब ससुराल पक्ष से उसे मदद की उम्मीद नहीं दिखी तो महिला थाना भोपाल में शिकायत कर दी. जांच के बाद लोकरंजन, सास महाश्वेता, ससुर भर्तृहरि महताब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
भारतीय महिला का अमेरिका में शोषणः सेक्स के बाद पति चेक करता था प्राइवेट पार्ट, घर वालों से की दहेज की मांग
Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक, जानें- हैरान करने वाली बात