महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं किताब में लड़की की 'बदसूरती' को बताया गया दहेज की वजह!
नई दिल्लीः महाराष्ट्र बोर्ड की 12 वीं कक्षा की समाजशास्त्र की किताब में दहेज प्रथा के पीछे लड़कियों की बदसूरती को कारण बताया गया है. किताब में देश में व्याप्त मौजूदा दहेज समस्या के पीछे सामाजिक कुरीतियों के साथ-साथ लड़की का 'बदसूरत' होना भी बताया गया है.
किताब के पाठ में लिखा है कि 'अगर एक लड़की बदसूरत और शारीरिक तौर पर कमजोर है तो ये उसके परिवार के लिए एक परेशानी बन जाती है. शादी के लिए परिवार वालों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. ऐसी लड़की से शादी करने के लिए लड़का और उसका परिवार ज्यादा दहेज की मांग करता है. इससे समाज में दहेज प्रथा को बढ़ावा मिलता है.'
इतना ही नहीं इसमें धर्म, जाति प्रथा, सामाजिक प्रतिष्ठा और मुआवजा के सिद्धांत को भी बड़ा कारण बताया गया है.
इस मामले पर महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गौर करने की बात कही है. बोर्ड के अध्यक्ष गंगाधर ममाने ने कहा कि इस मुद्दे पर बोर्ड के साथ चर्चा की जाएगी और इसके बाद ही कोई टिप्पणी की जाएगी.