गाजियाबाद में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद स्विमिंग पूल में नहाते पाए गए दर्जनों लोग, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
गाजियाबाद के लोनी में एक स्विमिंग पूल काफी संख्या में लोगों को नहाते देखा गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसमें पुलिस को आता देख कई युवक पूल में कूदते और बाहर भागते दिख रहे हैं.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. वहीं अभी भी जिन जिलों में 600 से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमित हैं, वहां पर कोरोना कर्फ्यू अभी भी जारी है. वहीं कोरोना कर्फ्यू के बीच गाजियाबाद से कोरोना कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन की खबर सामने आ रही है.
गाजियाबाद में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद में एक स्विमिंग पूल में काफी संख्या में लोगों को नहाते देखा गया है. सोशल मीडिया पर छापेमारी का वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस के स्विमिंग पूल के कंपाउंड में घुसते ही दर्जनों लोगों को पूल से भागते देखा जा सकता है. जिसमें कुछ स्थानीय लोगों ने बचने के प्रयास में स्विमिंग पूल में भी छलांग लगा दी.
स्विमिंग पूल में नहाते मिले दर्जनों युवक
गाजियाबाद के लोनी में एक स्विमिंग पूल के मालिक ने शुक्रवार शाम निवासियों को स्नान करने की अनुमति दी थी. जिसके कारण उस पर कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. कोविड कर्फ्यू अभी भी लागू होने के कारण, स्थानीय लोगों ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया और बड़ी संख्या में पूल में एकत्र हुए. पुलिस का कहना है कि स्विमिंग पूल को बिना अनुमति के खोला गया था.
लोनी सीमा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी का कहना है कि 'हमें स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि लोनी सीमा क्षेत्र के एक पूल में गुप्त रूप से स्थानीय लोगों के लिए खोला गया है. जब हमने उस जगह पर छापा मारा तो हमें स्विमिंग पूल में दर्जनों लड़के मिले.'
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 14152 नए केस की पुष्टि, ब्लैक फंगस के अब तक 6003 मामले आए
पंजाब कांग्रेस को मिलेगा नया कप्तान लेकिन 'कैप्टन' का विकेट सुरक्षित