जम्मू-कश्मीर को लंबे समय तक निर्वाचित सरकार से वंचित नहीं रखा जा सकता- आजाद
Jammu And Kashmir: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर डीपीएपी सत्ता में आती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को मुफ्त बिजली और अन्य लाभ दिए जाएं ताकि उनके बजट पर बोझ न पड़े.
![जम्मू-कश्मीर को लंबे समय तक निर्वाचित सरकार से वंचित नहीं रखा जा सकता- आजाद DPAP President Ghulam Nabi Azad Says J&K cannot be deprived of an elected government Jammu And Kashmir Election जम्मू-कश्मीर को लंबे समय तक निर्वाचित सरकार से वंचित नहीं रखा जा सकता- आजाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/98ac4b40eb9b8f380b26f579917614e31682863812891538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu And Kashmir Election: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार (30 अप्रैल) को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब समय आ गया है कि यहां विधानसभा चुनाव हों. उन्होंने कहा कि लोगों को एक चुनी हुई सरकार से लंबे समय तक वंचित रखना अलोकतांत्रिक है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीपीएपी एक ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है और यह सुनिश्चित करेगी कि सत्ता में आने पर समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लाभ के लिए जन-समर्थक पहल शुरू की जाएं.
आम लोग आर्थिक रूप से मजबूत हों- आजाद
उन्होंने बांदीपोरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर डीपीएपी सत्ता में आती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को मुफ्त बिजली और अन्य लाभ दिए जाएं ताकि उनके बजट पर बोझ न पड़े. हम पर्यटन, कृषि और बागवानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक अवसर पैदा करने के लिए भी काम करेंगे ताकि आम लोग आर्थिक रूप से मजबूत हों.
बांदीपोरा को जिले का दर्जा दिया
आजाद ने कहा कि जब वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने बांदीपोरा को जिला का दर्जा दिया था, अस्पताल, कॉलेज खोले और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सड़कों का एक लंबा नेटवर्क तैयार किया. हालांकि उन्होंने कहा कि तब से एक लंबा समय हो गया है और जिले में विकास अब रुक गया है और बाद की सरकारों ने जिले की बढ़ती ढांचागत जरूरतों की अनदेखी की है.
झूठे वादे नहीं करूंगा
पूर्व कांग्रेस नेता आजाद ने कहा कि दूसरे लोगों की तरह वह झूठे वादे नहीं करेंगे और लोगों को अंधेरे में नहीं रखेंगे. उन्होंने कहा, मैं वादे करूंगा और उन्हें पूरा करूंगा, जबकि ज्यादातर राजनेता आपसे मिलने आते हैं और कई वादे करते हैं, जिन्हें पूरा नहीं करते.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)