डीपीआईआईटी के सचिव गुरुप्रसाद महापात्र का कोरोना के चलले निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने डॉ गुरुप्रसाद महापात्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात और केंद्र में उन्होंने उनके साथ व्यापक रूप से काम किया. वे प्रशासनिक मुद्दों पर गहरी समझ रखते थे.
नई दिल्ली: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ डीपीआईआईटी सचिव महापात्र के निधन पर दुखी हूं. मैंने गुजरात और केंद्र में व्यापक रूप से उनके साथ काम किया था. उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और वह अपने नवोन्मेषी उत्साह के लिए जाने जाते थे. उनके परिवारजनों तथा मित्रों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति’.’
Saddened by the demise of Dr. Guruprasad Mohapatra, DPIIT Secretary. I had worked with him extensively in Gujarat and at the Centre. He had a great understanding of administrative issues and was known for his innovative zeal. Condolences to his family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2021
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने ट्वीट कर महापात्र के निधन पर दुख जताया है. गोयल ने कहा, ‘‘डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की. उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मैं संवदेना जताता हूं.’’
कैबिनेट सचिव गौबा ने डीपीआईआईटी सचिव के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है. गौबा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘डॉ. माहपात्रा एक प्रिय सहयोगी थे. वह असाधारण गुणों वाले एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी थे.
महापात्र को अप्रैल के मध्य एम्स में भर्ती कराया गया गया था. गुजरात कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी महापात्र अगस्त, 2019 में डीपीआईआईटी के सचिव बने थे. उससे पहले वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन थे. वह पहले वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव भी रहे थे. गुजरात सरकार में महापात्र सूरत के निगम आयुक्त भी रहे थे.
श्रम मंत्रालय ने कहा- सरकार का न्यूनतम वेतन तय करने में देरी का कोई इरादा नहीं