नई दिल्ली: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ डीपीआईआईटी सचिव महापात्र के निधन पर दुखी हूं. मैंने गुजरात और केंद्र में व्यापक रूप से उनके साथ काम किया था. उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और वह अपने नवोन्मेषी उत्साह के लिए जाने जाते थे. उनके परिवारजनों तथा मित्रों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति’.’
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने ट्वीट कर महापात्र के निधन पर दुख जताया है. गोयल ने कहा, ‘‘डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने देश की लंबे समय तक सेवा की. उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मैं संवदेना जताता हूं.’’
कैबिनेट सचिव गौबा ने डीपीआईआईटी सचिव के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है. गौबा ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘डॉ. माहपात्रा एक प्रिय सहयोगी थे. वह असाधारण गुणों वाले एक उत्कृष्ट प्रशासनिक अधिकारी थे.
महापात्र को अप्रैल के मध्य एम्स में भर्ती कराया गया गया था. गुजरात कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी महापात्र अगस्त, 2019 में डीपीआईआईटी के सचिव बने थे. उससे पहले वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन थे. वह पहले वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव भी रहे थे. गुजरात सरकार में महापात्र सूरत के निगम आयुक्त भी रहे थे.
श्रम मंत्रालय ने कहा- सरकार का न्यूनतम वेतन तय करने में देरी का कोई इरादा नहीं