श्रीनगर: क्रिकेट घोटाले में फंसे पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला, सीबीआई ने दायर की चार्जशीट
अब्दुल्ला इस समय देश से बाहर हैं, इसलिए अदालत में नहीं आ सके. इस पूरे मामले पर फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है और वो कोर्ट की कार्यवाही में पूरा सहयोग करेंगे.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ के खिलाफ श्रीनगर में चार्जशीट दायर की गई है. सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के खजाने में गबन को लेकर चार्जशीट दायर की है. फारुक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं.
सीबीआई ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और साजिश की धाराओं में चार्जशीट दायर की है . फारुख अब्दुल्ला के अलावा तीन अन्य के खिलाफ भी सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. इस मामले में हाईकोर्ट ने हाल ही में सीबीआई को एक महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने को कहा था.
स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी मजीद याकूब दर और निसार अहमद खान द्वारा दायर की गई जनहित याचिका के बाद यह मामला राज्य पुलिस से सीबीआई को सौंपा गया था. जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) में वर्ष 2012 में 112 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. सीबीआई ने वर्ष 2015 में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली.
अब्दुल्ला इस समय देश से बाहर हैं, इसलिए अदालत में नहीं आ सके. इस पूरे मामले पर फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि उन्हें न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है और वो कोर्ट की कार्यवाही में पूरा सहयोग करेंगे.
बयान में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, ''डॉ फारुक अब्दुल्ला को न्यायिक व्यवस्था में पूर्ण विश्वास है और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कुछ वित्तीय लेनदेन से संबंधित मामले में माननीय न्यायालय की कार्यवाही के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''