Covid-19: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, Dr Gagandeep Kang ने बताया कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
Omicron Variant: वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के जाने माने डॉक्टर गगनदीप कांग (Dr Gagandeep Kang) का कहना है कि ये बहुत साफ है कि हमें कोरोना वायरस के कई वेरिएंट के साथ जीना पड़ेगा.
Omicron Variant: कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. इस बीच ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर लगातार एक्सपर्ट की राय भी सामने आ रही है. वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के जाने माने डॉक्टर गगनदीप कांग (Dr Gagandeep Kang) का कहना है कि ये बहुत साफ है कि हमें कोरोना वायरस के कई वेरिएंट के साथ जीना पड़ेगा क्योंकि महामारी अचानक एक दिन में खत्म नहीं होते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब हम दो साल पहले वाली स्थिति में नहीं हैं और ये अच्छी बात है.
कैसे लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा
वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College) के डॉक्टर गगनदीप कांग का कहना है कि कोरोना से संक्रमण को रोकने के लिए अब कई टूल्स आ गे हैं और हमें वायरस की समझ है. अब वैक्सीन है, दवाइयां हैं. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट दूसरे वेरिएंट की तुलना कम खतरनाक है लेकिन ये तेजी से फैलता है. लेकिन जब हम कहते हैं कि ये कम खतरनाक है तो हमें ये भी देखना चाहिए कि जो लोग बिल्कुल स्वस्थ हैं उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि बिना टीकाकरण वाले, बुजुर्ग और जो पुरानी बीमारियों जैसे डायबिटीज से पीड़ित हैं उनके लिए कोरोना का खतरा अधिक है.
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े
डॉक्टर गगनदीप कांग ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने में रिस्क है लेकिन हेल्दी बच्चों में ये वायरस खतरनाक स्टेज में नहीं देखा गया है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 16,764 नए मामले सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमण के मामले 1270 तक पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: