कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हुई 27वीं बैठक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी मौजूदा हालात की जानकारी
जीनोम सीक्वेंसिंग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 25,739 नमूनों का सीक्वेंस किया गया है और 5,261 नमूनों में B.1.617 का प्रकार पाया गया है, जिससे पता चला है कि ये कॉमन म्युटेशन है, जो अब तक सबसे ज्यादा पाया गया है.
![कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हुई 27वीं बैठक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी मौजूदा हालात की जानकारी Dr Harsh Vardhan chairs 27th meeting of Group of Ministers (GOM) on COVID19 ANN कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हुई 27वीं बैठक, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी मौजूदा हालात की जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/a5e319f5385f91306e9299a1ac083ef6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया की भारत मे 5424 म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग में B.1.617 ये कॉमन म्युटेशन है, जो अब तक सबसे ज्यादा पाया गया है.
सोमवार को कोरोना पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, केमिकल राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वी के पॉल शामिल हुए. इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्तिथि पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया की देश के 18 राज्यों से 5424 म्यूकोर्मिकोसिस के मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इनमें से 4556 मामलों में कोविड संक्रमण है, जबकि बाकी नॉन कोविड गैर-कोविड मामले हैं. 55 फीसदी प्रभावितों को डायबिटीज था. ब्लैक फंगस के इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा एम्फोटेरिसिन-बी की 9 लाख वायल का आयात किया जा रहा है. इसमें से 50,000 शीशियां मिल चुकी हैं और अगले 7 दिनों में करीब 3 लाख वायल उपलब्ध हो जाएंगी.
जीनोम सीक्वेंसिंग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 25,739 नमूनों का सीक्वेंस किया गया है और 5,261 नमूनों में B.1.617 का प्रकार पाया गया है, जिससे पता चला है कि ये कॉमन म्युटेशन है, जो अब तक सबसे ज्यादा पाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्यों से बेहतर विश्लेषण के लिए नियमित रूप से नमूने भेजने का अनुरोध किया गया है.
भारत में कोरोना वैक्सीन की 19.6 करोड़ डोज दी गई
इसके अलावा भारत में कोरोना वैक्सीन की 19.6 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. 60 लाख से अधिक डोज अभी भी राज्यों के पास हैं और 21 लाख डोज पाइपलाइन में हैं. वहीं कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की 70 लाख से ज्यादा वायल और 45,735 वेंटिलेटर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार भेज चुकी है.
सवस्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि आज लगातार 11वां दिन है, जब ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों की संख्या से ज्यादा है. लगातार 8वां दिन है, जब रोजाना 3 लाख से कम नए मामले सामने आ रहे हैं. अभी देश में एक्टिव केस 27 लाख हैं. वहीं 23 मई तक, भारत में 2,38,121 टेस्ट प्रति मिलियन (टीपीएम) और 32,86,07,937 टेस्ट किए हैं. किए गए कुल टेस्ट में से आधे से ज्यादा 53.74% आरटी-पीसीआर हैं. ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 8.07% है.
गरीब राज्यों पर फ्री वैक्सीन का बोझ: इन आठ राज्यों को खर्च करना पड़ सकता है स्वास्थ्य बजट का 30%
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)