नई दिल्ली: आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और एनसीडीसी के डायरेक्टर एसके सिंह ने पंजाब के बारे में वहां के स्वास्थ्य मंत्री को एक प्रेजेंटेशन दिया. जिसमें उन्हें बताया आज तक पंजाब मैं कुल 1913 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.


वहीं, पंजाब के 22 जिलों में से 3 रेड जोन में हैं, जबकि 15 ऑरेंज जोन में हैं. लुधियाना, जालंधर और पटियाला यह तीनों जिले रेड जोन में है. नांदेड की हजूर साहिब से लौटने वाले 4216 में से 1225 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं राज्य के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है कि यहां भी 20521 प्रवासी मजदूर और श्रमिक पहुंचने वाले हैं. इनकी स्क्रीनिंग टेस्टिंग करने की व्यवस्था की जाए.


केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से कहा है कि SARI यानी सीरियस एक्यूट रेस्पिरेट्री इलनेस और ILI (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) के मरीजों की स्क्रीनिंग करते रहे. वहीं राज्यों में लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने पर जोर दें.


पंजाब सरकार ने केंद्र को बताया की वो लगातार स्क्रीनिंग और सर्विलांस के जरिए नजर रखे हुए हैं और केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार काम हो रहा है.


स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी
देश में इस समय कुल 74,281 मरीज हैं, जिनमें से 24,386 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2415 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 3525 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 32.8% है जबकि संक्रमण से मौत की दर 3.2% है. मंगलवार तक देश में 2.75% मरीज आईसीयू में थे, 0.37% वेंटिलेटर पर और 1.89% ऑक्सीजन सपोर्ट पर.


देश में इस समय 352 सरकारी लैबोरेट्रीज और 140 प्राइवेट लिबर्टीज में कोविड-19 का टेस्ट हो रहा है. इसकी वजह से देश में टेस्टिंग की क्षमता एक लाख तक पहुंच गई है. आज तक कुल 18,56,477 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. मंगलवार को 1 दिन में 94,708 सैंपल टेस्टिंग के लिए लिए गए.


केंद्र सरकार ने अब तक 78.42 लाख N95 मास्क और पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और केंद्रीय संस्थाओं को दिए हैं.


देश में ऐसे 9 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी केस रिपोर्ट नहीं किया गया है. यह राज्य केंद्र शासित प्रदेश हैं, अंडमान निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली, गोवा, छत्तीसगढ़, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, और मिजोरम. इनके अलावा दमन दीव, सिक्किम, नागालैंड, और लक्ष्य दीप से भी कोई केस रिपोर्ट नहीं हुए हैं.


देश में इस समय कोविड-19 से लड़ने के लिए तीन तरह की अस्पतालों की व्यवस्था है. डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल, डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर और डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर. 900 डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल हैं, जिसमें 1,79,882 बेड हैं, जिनमें 1,60,610 आइसोलेशन के लिए बेड हैं. 19,272 आईसीयू के लिए बेड हैं. 40 डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर्स हैं, जिनमें 1,29,689 बेड हैं, जिनमें से 1,19,340 आइसोलेशन के लिए जबकि, 10,349 आईसीयू के लिए हैं. 5,577 कोविड-19 केयर सेंटर्स हैं, जिनमें 4,93,101 बेड हैं.