Water In Minster House: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में लगातार बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. इस बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की भी पोल खोल दी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jotiraditya Scindia) के बंगले में भी पानी घुस गया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घर में भी पानी घुस गया. पानी का बहाव देखकर बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है.
भारी बारिश से आए सैलाब की ये तस्वीर भोपाल की बतायी जा रही है. सैलाब ने पूरे घर को अपने आगोश में समा लिया है. एक गेट से पानी जा रहा है और दूसरे गेट से निकल रहा है. बारिश का पानी इस आलीशान घर में भी अपनी जगह बना चुका है. एक युवक वाइपर लेकर लगातार पानी निकालने की कोशिश में जुटा दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये भोपाल में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घर में बारिश का पानी घुस गया. ये वीडियो यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट किया है और लिखा है कि ये 'सिंधिया जी' का भोपाल स्थित बंगला है, जहां चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. अब मंत्रीजी के बंगले में अगर पानी घुस जाएगा तो सियासत तो होगी ही.
कुछ दिन पहले ही किया था गृह प्रवेश
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया बंगला हाल ही में श्यामला हिल्स में बनकर तैयार हुआ है. कुछ महीने पहले ही केंद्रीय मंत्री ने पूजा कर उसमें प्रवेश किया है. भोपाल आने पर वह इसी बंगले में रुकते हैं. भारी बारिश के बाद सिंधिया के बंगले में नाले का पानी घुस गया है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कर्मचारी कैसे कमरे से पानी बाहर निकाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पानी की वजह से वुडन फ्लोर का नुकसान हुआ है. भोपाल नगर निगम के कमिश्नर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी बंगले का मुआयना किया है.
वीवीआईपी इलाके के बंगले में घुसा पानी
गौरतलब है कि श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) इलाके में तमाम वीआईपी लोगों का घर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jotiraditya Scindia) के बंगले के बगल में ही पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का घर है. वहीं, एक किलोमीटर की दूरी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) का भी आवास है. इसके बावजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर में पानी घुसना कई सवाल खड़ा कर रहा है.