अहमदाबाद में 900 बेड का कोविड हॉस्पिटल बना, DRDO ने 8 दिनों में बनाकर तैयार किया
सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य सरकारों की मदद से डीआरडीओ देशभर में कुल छह कोविड हॉस्पिटल शुरू कर रही है. इनमें से दिल्ली और पटना में सेवाएं शुरू हो चुकी हैं.
अहमदाबाद: डीआरडीओ ने अहमदाबाद में गुजरात सरकार की मदद से 900 बेड का हॉस्पिटल मात्र आठ दिनों में बनाकर खड़ा कर दिया है. शनिवार से इस अस्पताल में कोरोनाग्रस्त मरीजों का दाखिला शुरू हो जाएगा. डीआरडीओ का देश में ये तीसरा कोविड हॉस्पिटल है. इससे पहले राजधानी दिल्ली और पटना में भी डीआरडीओ के कोविड हॉस्पिटल शुरू हो चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेनशन सेंटर में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने 'धन्वतंरी कोविड हॉस्पिटल' स्थापित किया है. कुल 900 बेड्स में से 150 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा है. बाकी 750 बेड्स पर भी ऑक्सीजन की व्यवस्था है. गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री, विजय रूपाणी शुक्रवार शाम को इस कोविड हॉस्पिटल का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लेंगे.
कोरोना संकट में सेना कर रही है मदद
आपको बता दें कि सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य सरकारों की मदद से डीआरडीओ देशभर में कुल छह कोविड हॉस्पिटल शुरू कर रही है. इनमें से दिल्ली (450 बेड) और पटना (500 बेड) में सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. लखनऊ (450 बेड) और वाराणसी (750 बेड्स) में भी काम जोरो-शोरो से चल रहा है.
इस बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को लद्दाख में कोविड सेंटर स्थापित करने के लिए पूरे कोविड सेट-अप को एयरलिफ्ट कर लेह पहुंचाया है. इसके अलावा वायुसेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट्स ने दो खाली लिंडसे क्रायोजैनिक ऑक्सीजन कंटनेर्स को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया है. एक आईएल-76 विमान ने खाली आईनॉक्स कंटेनर को भी पानागढ़ पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी हरीश साल्वे ने हटने का अनुरोध किया
Corona Vaccine: 99% सेना के जवानों को दी गई पहली डोज, 82% को दूसरी डोज भी मिली