भारत ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच बुधवार को मध्य दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया. भारतीय सेना के लिए तैयार किए गए इस मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से किया गया है.


इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण को लेकर डीआरडीओ की टीम को बधाई दी है. सतह से हवा में मार करने वाली मध्य दूरी की इस मिसाइल को डीआरडीओ और आईएआई, इजराय की तरफ से भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है.





इससे पहले, भारत ने बालासोर में ओडिशा तट से बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह परीक्षण सफल रहा. पृथ्वी-2 मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की तरफ से स्वेदेशी तौर पर तैयार किया गया है. यह परमाणु संपन्न मिसाइल से सतह से सतह पर मार कर सकते हैं. एक महीने के भीतर पृथ्वी-2 का यह दूसरा मिसाइल परीक्षण था. इसी साल 20 नवंबर में ओडिशा तट से रात के वक्त इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान और चीन को घर में घुसकर मारने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए इससे क्यों कांपेगा दुश्मन?