DRDO and IAF Weapon Test: DRDO और वायुसेना ने इस हथियार का किया सफल परीक्षण, ये है खासियत
Smart Anti Airfield Weapon: रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उपग्रह नौवहन और ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर’ पर आधारित दो अलग-अलग संस्करणों (हथियार के) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है.
Flight Tests of Smart Anti Airfield Weapon: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने स्वदेश में विकसित स्मार्ट ‘एंटी-एयरफील्ड’ हथियार के राजस्थान के जैसलमेर में संयुक्त रूप से दो सफल परीक्षण किए हैं. रक्षा मंत्रालय(Ministry of Defence) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि उपग्रह नौवहन और ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर’ पर आधारित दो अलग-अलग संस्करणों (हथियार के) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि इस वर्ग के बम का ‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल’ आधारित परीक्षण देश में पहली बार किया गया है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा संयुक्त रूप से स्वदेश में विकसित स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड हथियार के दो उड़ान परीक्षण किए गए: रक्षा मंत्रालय pic.twitter.com/TtyNTtTl9v
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) November 3, 2021
‘इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर’ को स्वदेश में विकसित किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायुसेना के एक विमान से 28 अक्टूबर और तीन नवंबर को राजस्थान के जैसलमेर में चंदन रेंज से इस हथियार का प्रक्षेपण किया गया. बयान के अनुसार दोनों परीक्षणों में, उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य को निशाना बनाया गया. इसमें कहा गया है, प्रणाली (हथियार) को अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी के लिए तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Covaxin Gets WHO Approval: भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मिली WHO की मंजूरी