कोविड-19 को लेकर टीके और दवा के विकास पर चल रहा है काम-DRDO
डीआरडीओ का कहना है कि कोरोना वायरस के टीके और दवाई को लेकर काम चल रहा है.देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार के पार हो गई है.

नोएडा: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) कोविड-19 महामारी को लेकर टीके और दवा के विकास पर काम कर रहा है. इसके साथ ही संगठन सैनिटाइजर, विशेष मास्क और सुरक्षात्मक उपकरण बनाने के काम में भी लगा है. डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ अब तक सैनिटाइजर की पांच लाख बोतलें तैयार और वितरित कर चुका है. साथ ही हर रोज लगभग 30 हजार मास्क बना रहा है और यह क्षमता जल्द ही 60 हजार तक पहुंच जाएगी.
डीआरडीओ रासायनिक, जैविक, विकिरण और परमाणु संबंधित गतिविधियों को लेकर सुरक्षात्क उपकरण बनाने के साथ ही एन-99 मास्क भी बना रहा है. इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर पर भी काम कर रहा है जिसकी मदद से क्वॉरंटाइन में रह रहे लोगों पर नजर रखी जाएगी.
उन्होंने गुरुवार को यहां एक निजी यूनिवर्सिटी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए डीआरडीओ की ओर से चलाई जा रहीं विभिन्न पहलों और गतिविधियों की जानकारी दी.
रेड्डी रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव भी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उपचार संबंधी दवा के विकास के लिए अनेक प्रयत्न किए जा रहे हैं. पूरा देश योगदान दे रहा है और डीआरडीओ संबंधित उद्देश्य के लिए शुरुआती दिन से ही काम में लगा है.’’
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर भेजने के लिये ट्रेन यात्रा का खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार
पुलिस कर्मियों को आराम देने के लिए केन्द्र से अतिरिक्त कर्मियों की मांग कर सकते हैं- उद्धव ठाकरे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

