Missile Test: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का DRDO ने किया सफल परीक्षण, 15 किलोमीटर की दूरी पर भेद सकती है टारगेट
Surface to Air Missile Test: यह एयर डिफेंस सिस्टम 15 किलोमीटर की दूरी पर ही लक्ष्य को भेद सकता है. इसे नेवी के युद्धपोतों के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार किया जा रहा है.
DRDO Missile Test: भारत ने मंगलवार को कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया. डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. यह परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया.
यह एयर डिफेंस सिस्टम 15 किलोमीटर की दूरी पर ही लक्ष्य को भेद सकता है. इसे नेवी के युद्धपोतों के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार किया जा रहा है. नेवी के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस टेस्ट को अंजाम दिया गया. नेवी के युद्धपोतों के लिए हवा से आने वाले खतरे को यह मिसाइल आसमान में ही ध्वस्त कर देगी. यह मिसाइल पुरानी बराक-1 सरफेस टू एयर मिसाइल की जगह लेगी और हवा से आने वाले खतरों से 360 डिग्री की सुरक्षा देगी.
Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile launched to validate integrated operation of weapon system components including the vertical launcher with controller, canisterised flight vehicle and weapon control system. https://t.co/eAuE30IHhd pic.twitter.com/P8DvwEWWAl
— DRDO (@DRDO_India) December 7, 2021
इससे पहले डीआरडीओ ने पिछले महीने हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT), ABHYAS का सफल परीक्षण किया था, जिन्हें विभिन्न मिसाइल सिस्टम के इवैल्यूएशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में चांदीपुर से लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें
ABP C-Voter Election Survey: योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती या प्रियंका गांधी? जानिए यूपी के वोटरों की सीएम की पसंद