UAV रुस्तम 2 कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुआ क्रैश, मौके पर पहुंची DRDO की टीम
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) का मानव रहित रुस्तम 2 आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग में क्रैश हो गया. रुस्तम 2 परीक्षण के दौरान हादसे का शिकार हुआ.
![UAV रुस्तम 2 कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुआ क्रैश, मौके पर पहुंची DRDO की टीम DRDO UAV Rustom 2 crashed in Karnataka Chitradurga UAV रुस्तम 2 कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुआ क्रैश, मौके पर पहुंची DRDO की टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/17104042/DRDO-UAV-Rustom-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) का अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) रुस्तम 2 कर्नाटक के चित्रदुर्ग में परीक्षण के दौरान क्रैश हो गया. हादसा सुबह करीब छह बजे चित्रदुर्ग परीक्षण रेंज से 17 किमी दूर जोडीचिकेनहल्ली में हुआ. रुस्तम 2 का ट्रायल किया जा रहा था जिसमें वह फेल हो गया और खुले इलाके में गिर गया.
हादसे की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस और डीआरडीओ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. डीआरडीओ ने ट्वीट कर कहा, ''डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) एटीआर चित्रदुर्ग के पास क्रैश हो गया. डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)