Cocaine Smuggling: हैदराबाद एयरपोर्ट पर DRI को मिली बड़ी सफलता, कस्टम्स की मदद से पकड़ी 80 करोड़ की कोकीन
Drugs Smuggling Case: डीआरआई और एयरपोर्ट कस्टम्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में 80 करोड़ की कीमत की कोकीन को जब्त किया गया है. ये कोकीन हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बरामद की गई है.
DRI Action On Drugs: राजस्व खुफिया निदेशालय ने ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 80 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की है. जानकारी के मुताबिक इस काम को डीआरआई और एयरपोर्ट कस्टम्स ने साथ में अंजाम दिया है. डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो अलग-अलग-स्लॉट में हैदराबाद एयरपोर्ट पर 1 मई की रात को कोकीन स्मगल होने वाली है. साझा ऑपरेशन करते हुए डीआरआई और एयरपोर्ट कस्टम ने स्मगलरों से 1 किलो 80 ग्राम कोकीन बरामद की है. जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
देश के तमाम हिस्सों में ड्रग्स की अवैध सप्लाई पर खूब शिकंजा कसा जा रहा है. लेकिन फिर भी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले इससे बाज नहीं आ रहे हैं. सप्लाई करने वालों पर खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं औऱ इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. ये उसका ताजा उदाहरण है.
Acting on specific intelligence, the Directorate of Revenue Intelligence (DRI) officers made 2 cases of cocaine seizures at the Hyderabad International Airport in coordination with Airport Customs, Hyderabad, in a late-night op on May 1; 8 kgs of cocaine worth Rs 80 crores: DRI pic.twitter.com/5559Aq4MLQ
— ANI (@ANI) May 2, 2022
28 अप्रैल को भी तंजानिया के शख्स को किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले 28 अप्रैल को डीआरआई औऱ एयरपोर्ट कस्टम्स ने कार्रवाई करते हुए तंजानिया मूल के नागरिक को कोकीन के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया था. उसके पास 79 कैप्सूल जिनका वजन 1157 ग्राम था और इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 11 करोड़ के आसपास थी. तो वहीं अप्रैल माह के ही पहले सप्ताह में कस्टम टीम ने एक और बड़ी मात्रा में लाई गई कोकीन के साथ यात्री को पकड़ा था. इस यात्री के पास से कस्टम को 89 करोड़ के आसपास की कीमत की कोकीन बरामद हुई है.
तंजानिया के शख्स ने पेट में निगल लिए थे 79 कैप्सूल
हैरानी की बात ये है कि तंजानिया के इस शख्स ने 79 कैप्सूल को अपने पेट में निगल लिया था. अधिकारियों ने पूरी जानकारी देते हुए बताया था कि उनको जानकारी मिली थी कि तंजानिया मूल का निवासी 21 अपैल को एमिरेट्स की फ्लाइट से दुबई के रास्ते जोहान्सबर्ग से हैदराबाद पहुंच रहा है. पकड़े गए शख्स से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने इन कैप्सूल्स को निगल लिया था. उसने एयरपोर्ट पर ही 22 कैप्सूल निकाले और तुंरत डॉक्टर की सहायता मांगी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मेडिकल सुपरविजन में पांच दिन तक रहे इस शख्स ने 57 कैप्सूल और निकाले. इससे कुल 79 कैप्सूल बरामद हुए थे. इस कैप्सूल को टेप लगाकर कवर किया गया था.
ये भी पढ़ें: Shaheen Bagh Drugs Case: शाहीन बाग ड्रग्स मामले में पांचवी गिरफ्तारी, मनी लॉन्ड्रिंग करने वाला चढ़ा NCB के हत्थे
ये भी पढ़ें: Shaheen Bagh Drugs Case: NCB की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड, दुबई वाले सरगना की तलाश