DRI Seized Cocaine: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इंटरनेशनल ड्रग स्मगलिंग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने 9.829 किलोग्राम कोकेन जब्त किया और इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. 


डीआरआई ने कोकेन के साथ इंडोनेशिया और थाईलैंड की एक-एक महिला को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भारत में कोकेन की तस्करी करने के लिए इथियोपिया (Ethiopia) के अदीस अबाबा से आ रही थी. 


क्या सामने आया?
पूछताछ में सामने आया है कि ड्रग तस्करी करने के लिए दिल्ली और आसपास के एरिया में भेजी गई थी. इसे देखते हुए डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की एक टीम दिल्ली में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए गई. फिर अधिकारियों ने रात भर निगरानी रखी और अफ्रीकी नागरिक को पकड़ने में सफल रहे.


अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों की मदद से ग्रेटर नोएडा में जाल बिछाया और मास्टरमाइंड की पहचान की. मास्टरमाइंड को पकड़ने की कोशिश की तो वो अधिकारियों को धक्का देकर भाग गया. इसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. इंटरनेशनल ड्रग स्मगलिंग सिंडिकेट इथियोपिया, क्ष्रीलंका और नाईजरिया तक फैला हुआ था. 


ये भी पढ़ें- चीनी नागरिकों के वीजा से जुड़े मामले में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानें पूरा मामला