DRI Action Against Cigarettes Smuggling: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने 11 अक्टूबर को गुजरात (Gujarat) के मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) से विदेशी ब्रांड सिगरेट (Foreign Brand Cigarettes) का कंटेनर जब्त किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीआरआई ने इसकी जानकारी दी. कंटेनर लोड विदेशी सिगरेट ब्रांड मैनचेस्टर (Manchester Cigarettes) का है, जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये आंकी गई है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीआरआई अहमदाबाद के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक तस्कर सिंडिकेट मुंद्रा बंदरगाह के जरिये भारत में विदेशी ब्रांड की सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है. खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए कंटेनर की पहचान की गई और उसे ट्रैक किया गया.
85 लाख से ज्यादा विदेशी ब्रांडेड सिगरेट जब्त
11 अक्टूबर को कंटेनर की एक जांच की गई, जिसमें विदेशी ब्रांड मैनचेस्टर की सिगरेट के 850 कार्टन बरामद किए गए. प्रत्येक कार्टन में करीब 10 हजार सिगरेट पैक की गई थीं. सीमा शुल्क कानून के तहत 17 करोड़ रुपये की कुल 85,50,000 विदेशी ब्रांडेड सिगरेट बरामद की गईं और जब्त की गईं. अधिकारी ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.
डीआरआई अहमदाबाद ने इस वित्तीय वर्ष में सिगरेट/ई-सिगरेट की यह चौथी बड़ी जब्ती की है. इसे मिलाकर हुई बरामदगी की कुल कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. इसी साल अप्रैल में भी 17 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की गई थीं. वहीं, इसी सितंबर में 68 करोड़ रुपये कीमत की ई-सिगरेट की दो जब्ती की गई थीं. डीआरई देश में सिगरेट की तस्करी से निपटने के लिए ऑपरेशन चला रहा है, जिसके चलते ये जब्ती की गईं.
डीआरआई मुंबई ने 502 करोड़ का कोकीन किया जब्त
बता दें कि डीआरआई मुंबई ने हाल में तस्करी कर भारत लाई गई भारी मात्रा में कोकीन को जब्त किया था. एक कंटेनर से 502 करोड़ रुपये कीमत का 50.2 किलोग्राम कोकीन जब्त किया गया था. इसे हरे सेब के कंटेनर में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जा रहा था. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट ने खुफिया जानकारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से आयात किए जा रहे नाशपाती और हरे सेब वाले कंटेनर को 6 अक्टूबर को न्हावा शेवा बंदरगाह पर रोक दिया गया था.
अधिकारियों के मुताबिक, खेप की जांच में पता चला कि बड़ी संख्या में उच्च गुणवत्ता वाले कोकीन से बनी ब्रिक हरे सेब के बक्से के अंदर छिपाई गई थीं. इनमें से प्रत्येक का वजन लगभग एक किलोग्राम था. ऐसी 50 ब्रिक जब्त की गई थीं, जिनका कुल वजन 50.23 किलोग्राम है और अवैध बाजार में जिनकी कीमत 502 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें