नई दिल्ली: ओडिशा के मलकलीगिरी जिले के पाडिया ब्लॉक के कुरती गांव में लस्सी का सेवन करने से बच्चों सहित लगभग 100 ग्रामीण बीमार पड़ गए. उनमें से 20 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.


लोगों का कहना है कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए एक दुकान पर लस्सी का सेवन किया. लस्सी पीकर ग्रामीण जैसे घर लौटे, उनमें से अधिकांश लोगों को गंभीर पेट दर्द की शिकायत हुई और कुछ ने उल्टी भी कर दी. इसके बाद तो गांव में हाहाकार मच गया. 






इसके बाद गंभीर रूप से बीमार लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बाद में 70 और लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया. मलकानगिरी के सीडीएमओ प्रफुल्ल कुमार नंदा ने कहा कि उन्होंने एक मेडिकल टीम को गांव में निरीक्षण करने के लिए भेजा है. नंदा ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए गांव का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि लस्सी पीने से ग्रामीण बीमार हुए हैं. लस्सी पीने से ग्रामीणों में फूड पॉइजनिंग हुई है.


मामले की जांच शुरू


जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि एक साप्ताहिक बाजार में लोगों ने गर्मी से निजात पाने के लिए लस्सी पी थी. इसके बाद लोगों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. 100 से ज्यादा लोग बीमार हैं और 70 से ज्यादा बीमारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अफसरों ने बताया कि कुछ बीमारों को घरों पर ही इलाज दिया जा रहा है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करने के लिए विभिन्न चिकित्सा दल भी गांव पहुंचे. मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि ज्यादातर ग्रामीणों की हालत स्थिर है.


ये भी पढ़ें: अदार पूनावाला को मिल रही पॉवरफुल लोगों से धमकियां, बोले- फोन कॉल्स सबसे बुरी चीज